जौनपुर जिला पंचायत कार्यालय में हंगामा
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_3.html

जौनपुर में जिला पंचायत सदस्यों ने आज जमकर हंगामा करते हुए कार्यालय में
ताला बंदी कर धरने पर बैठ गये। सदस्यों का आरोप था कि अपर मुख्य अधिकारी ने
एक सदस्य के साथ बतमीजी किया और जाति सूचक शब्दों से गाली भी दिया है। उधर
अपर मुख्य अधिकारी ने इन सारी घटनाओ को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि यहाँ
पर अभी तक निर्माण कार्यो काम नियम कानून को ताख पर रखकर चेयर मैन और
सदस्यों के चहेते ठेकेदारों को दिया जाता रहा है मै इस बार पूरे नियम से
खुला टेंडर कराना चाहता हूँ इस लिए ये लोग हंगामा कर रहे है।