जौनपुर के 46 महाविद्यालयों में बांटे गये 34 हजार लैपटाप

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षा योजनाओं के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को दिये जाने वाले लैपटापों का वितरण सोमवार को जनपद के 47 महाविद्यालयों में हुआ जिसके क्रम में नगर सहित ग्रामीणांचलों के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करके कुल 34 हजार छात्र/छात्राओं में लैपटाप वितरित किया गया। सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली-सरायख्वाजा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सतई राम यादव (राज्यमंत्री) ने कुल 270 छात्र/छात्राओं को अपने हाथों से लैपटाप वितरित करते हुये कहा कि जिस धरती पर यह महाविद्यालय चल रहा है, इसका योगदान जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सदियों से रहा है।

इसके पहले छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने महाविद्यालय के सभी कमरों में जाकर स्वयं अपने हाथों से सभी छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरित किया जिनके सहयोग के लिये पूविवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमलदार यादव सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सिंगार यादव एवं संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर बक्शा की खण्ड विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, डा. नीरज मिश्रा, डा. रेनू मौर्या, डा. ब्रजवीर यादव, डा. जयसिंह यादव, डा. प्राची गुप्ता, अमरनाथ यादव, मो. साजिद, जय प्रकाश, बड़े लाल, सुरेन्द्र यादव, रामजीत यादव, सलमा बानो, सुशीला अस्थाना सहित सैकड़ों सम्बन्धित लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत अनिल यादव ने किया एवं आगंतुकों के प्रति आभार महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने जताया।


    गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव ने कुल 420 छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरित किया। इस अवसर पर प्रबंधक लालचन्द्र यादव लाले, प्रधानाचार्य रमाशंकर यादव, सुरेन्द्र सिंह बीडीओ सिरकोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर में 242 छात्र/छात्राओं में लैपटाप वितरित हुआ। यहां लैपटाप देने वाले सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मनोज मिश्र रहे जिनके साथ प्रभारी अधिकारी डीएन दूबे, सत्य नारायण राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबंधक स्वतंत्र कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।
    भारती महिला महाविद्यालय में राज्यमंत्री संगीता यादव द्वारा कुल 334 छात्राओं को लैपटाप वितरित किया गया जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुश्री यादव एवं विशिष्ट अतिथि सपा नेता राजेश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. जंग बहादुर यादव एवं संचालन डा. ज्योति सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. कविता राय, डा. प्रवीन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह, डा. विनीता सिंह, अवधेश गुप्ता, राजकुमार पाण्डेय, डा. शिवम्भरी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
    मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार आज के प्रतिस्पर्धा के युग में युवाओं के बिना तरक्की किये विकास की कल्पना सम्भव नही है, इसीलिये युवाओं की तरक्की और प्रदेश के विकास को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लक्ष्य मानते हैं। उक्त बातें राज्य ललित कला अकादमी की उपाध्यक्ष संगीता यादव ने द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय विजाधरमऊ में लैपटाप वितरण करने के पश्चात कहा। यहां कुल 472 छात्र/छात्राओं में लैपटाप वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
    मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने आयोजित समारोह में छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरित किया जहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी व अमीरी की खाई को पाटने का काम कर रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन सहित तमाम अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कुल 560 छात्र/छात्राओं को लैपटाप दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया। इसके पहले कुसुमलता एवं प्रीति उपाध्याय ने स्वागत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


Related

विडियो 309226753624100618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item