
जौनपुर। शनिवार को शारदीय नवरात्रि का अष्टमी का दिन रहा जिसके चलते जहां एक ओर पहली स्थापना व अंतिम दिन का व्रत रहने वाले लोगों ने व्रत रखा, वहीं पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम व मैहर माता मंदिर परमानतपुर सहित अन्य देवी मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये पण्डालों में माता रानी का दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ भी कम नहीं दिखी जहां मां के जयकारों एवं घण्टे-घडि़यालों की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इसके अलावा अष्टमी के दिन जगह-जगह कन्या पूजन भी किया गया जिसके चलते 9 कन्याओं का पूरे विधि-विधान से पूजा हुआ। व्रती महिलाओं व पुरूषों ने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर फल, मिष्ठान, उपहार आदि देने के साथ ही सामथ्र्य के अनुसार दान देकर पूजा किया जिसके बाद कन्याओं को भोजन कराया।