बकरीद पर शहीद के घर पसरा मातम

क्‍या थे फिरोज खान के आखिरी शब्‍द 
नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलओसी से सटे इलाकों में वह लगातार सीज़फायर तोड़ रहा है। मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सब सेक्टर में एक भारतीय चौकी पर पाकिस्तानियों ने गोलियां बरसाईं। इस दौरान एक भारतीय जवान लांस नायक मोहम्मद फिरोज खान की शहादत हो गई। खान बीते 15 साल से मद्रास रेजिमेंट से जुड़े हुए थे। हैदराबाद स्थित शहीद के घर बकरीद के दिन भी मातम पसरा हुआ है। बकरीद की पूर्व संध्या पर देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले मोहम्मद फिरोज खान का देश के प्रति समर्णण इस बात से समझा जा सकता है कि सेना ने उन्हें अपने परिवार के साथ यह त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मंजूर कर दी थी। लेकिन लांस नायक खान ने छुट्टी पर जाने से मना कर दिया था। बालाकोट सब सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में जख्मी हुए एक अन्य जवान के मुताबिक, 'फिरोज ने कहा था कि ईदें तो आती रहेंगी...लेकिन इनको सबक सिखाना है जो रोज फायरिंग करते रहते हैं...घुसपैठ के लिए।' सेना के वरिष्ठ अफसर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा ने जवान की शहादत पर शोक जाहिर करते हुए कहा, 'यह दिन का दूसरा और एक हफ्ते से भी कम समय में आठवां सीजफायर उल्लंघन था।'

Related

खबरें 2854279312003891729

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item