मुज्जफर नगर में दो गाँवो के बीच खुनी संघर्ष , तीन की मौत
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_7951.html
| FILE PHOTO |
बुधवार शाम के वक्त भौराकलां क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह हुसैनपुर-खानपुर स्थित अपने खेत पर काम करने गए थे। आरोप है कि दर्जनभर नकाबपोशों ने उन पर हमला बोल दिया। गंभीर घायल राजेंद्र गांव पहुंचे और हमले की जानकारी दी तो मोहम्मदपुर राय सिंह के ग्रामीण असलहों के साथ हुसैनपुर के खेत की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के आने की सूचना पर हुसैनपुर के अल्पसंख्यक समाज के ग्रामीण भी मोर्चाबंद हो गए। आमने-सामने के संघर्ष में तीन के मरने की सूचना है। डीआइजी समेत मुजफ्फरनगर और शामली के आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।
