पूर्व विधायक तेज़ बहादुर सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9094.html
जौनपुर जिले के रारी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व बरिष्ठ
काग्रेस नेता तेज़ बहादुर सिंह की वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से
दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुरे जिले में शोक की लहर
दौड़ पड़ी है। उधर उनके घर में कोहराम मच गया है। उनका अंतीम दर्शन करने के लिए उनके घर से लेकर जिला अस्पताल तक हजारो की भीड़ उमड़ पड़ी है। श्री सिंह शिवापार गांव के मूल निवासी थे वर्तमान समय में हुसेनाबाद मोहल्ले में मकान बनवाकर रहते थे।
