मंत्रीमंडल के चैथे विस्तार में शिया समुदाय का प्रतिनिधि न होने से आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_9341.html

मौलाना हसन मेहदी ने कहाकि उत्तर प्रदेश में दर्जनों सीटो पर शिया वर्ग के मतदाता ही निर्णयक भूमिका अदा करते है बावजूद इसके सपा की इस बेरूखी से लोग सकते में हैं। अगर सपा ने इस ओर संजीदगी से ध्यान नहीं दिया तो मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के मिशन २०१४ पे ज़ोरदार झटका ज़रूर लगेगा।
शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष धर्म गुरु मौलाना हसन मेहदी ने साफ़ लफ्जों में कहा की सपा सरकार की उपेक्षा से त्रस्त शिया वर्ग उनसे अब किनारा कर लेगा । बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की मौजूदा हुकूमत हमारी कौम के साथ सौतेला व्यहार कर रही है । सभी मज़हब के लोग हुकूमत में मंत्री है पर शिया मज़हब का कोई भी नुमायिन्दा का नहीं होने से पुरे समाज में रोष है । सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जी को चाहिए की वो जल्द ही शिया कौम का भी नुमाईन्दे को मंत्री मंडल में जगह दे । नहीं तो इसका गलत पैग़ाम समाज में जायेगा । इस मौके पर मौलाना अहमद आगा , मौलाना फजले मुमताज़ ,मौलाना बाकिर रजा ,मौलाना आसिफ ,मौलाना हैदर मेहदी ,मौलाना युसूफ ,मौलाना ज़फर ,के साथ बड़ी संख्या में धर्मगुरु एवं बुधजिवी वर्ग मौजूद रहा।