स्टैप चोरी के मामले पर डीएम हुए नाराज , माँगा स्पस्टीकरण

जौनपुर. जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज अपरान्ह 4 बजे कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें आईजी स्टैम्प सरिता राय ने बताया कि स्टैम्प कमी के प्रकरण मानक के अनुसार कम से कम 10 फाइल जांच करके रिपोर्ट करना था जिसमें स्टैम्प कमी शाहगंज में रू0 12480 , बदलापुर में रू0 17160 तथा केराकत में जांच आख्या में कोई कमी नही दर्शायी गयी है। नगर मजिस्टेªट वी0के0गुप्ता को निर्देशित किया कि उपरोक्त उप निबंधकों से स्पष्टीकरण मांगा जाय। आबकारी अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि माह में अवैध शराब के 115 छापे मारे गये जिसमें 368 लीटर शराब बरामद की गयी। छापे की कार्यवाही में और तेजी लाने का निर्देश दिया। डिप्टी कमिश्नर ब्यापारकर मीनू त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल लगभग 5 हजार पंजीकृत फर्म हैं। जिलाधिकारी ने 6 माह में 10 करोड़ से अधिक का ब्यापार करने वाले ब्यापारियों की सूची 6 जनवरी को 11 बजे तक कलेक्टेªट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नगर मजिस्टेªट वी0के0गुप्ता को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर रोडवेज के एक किमी0 के भीतर प्राइवेट वाहनों द्वारा सवारी न बैठायी जाय। अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र, वी0के0सिंह को अवैध विद्युत कनेक्शन घारकों के खिलाफ अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। मण्डी सचिव जौनपुर द्वारा बैठक में उपस्थित न रहने पर निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 10 जनवरी तक अवकाश पर है। नगर मजिस्टेªट को छानबीन करने का निर्देश दिया। रामदुलार मण्डी पर्यवेक्षक द्वारा राजस्व वसूली के बारे में जानकारी न देने पर इस माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। सभी नगरपालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 13वें राज्य वित्त संबंधी धन का शीघ्र सदुपयोग किया जाय तथा पिछले ब्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाय। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्रम अधिकारी वी0पी0यादव को निर्देशित किया  कि ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ बधुआ/बाल मजदूर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। तहसील दिवस एवं शिकायती प्रकोष्ठ के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में तेजी लायी जाय।
        इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 एक0के0सिंह, ए0आर0टी0ओ0 दीपक शाह, मनोरंजन कर अधिकारी उमाशंकर तिवारी, अधि0अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला  सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 416946781188624823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item