जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 17 लाख चालीस हजार मछलीशहर में साढ़े चौदह लाख मतदाता

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम की अध्यक्षता में आज अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था, रैम्प, विजली, छाया, शौंचालय व्यवस्था की शतप्रतिशत जांच कराने की अपेक्षा की गयी है। सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि अपने बूथ एजेन्ट से इसकी जांच कराकर शीघ्र सूचना निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया कि जो भी नये मतदाता फार्म 6 भरकर जमा कर रहे हैं उसे जमाकर अपने संबंधित तहसील कार्यालय में उपलब्ध करायें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
उन्होंने बताया कि 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 1842 मतदेय स्थलों पर 1737600 मतदाता है। 74 मछलीशहर(अ0जा0) संसदीय क्षेत्र में 1548 मतदेय स्थल पर 1449733 मतदाता है।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस से देवानन्द मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा हरिश्चन्द सिंह, जिला महासचिव सपा श्यामबहादुर पाल, बसपा से संजीव भारती, जिला सचिव भा0क0पार्टी किरन शंकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस से अतीश कुमार श्रीवास्तव, रा0लोकदल से डा0 सत्येन्द्र सिंह, भाजपा से सुशील कुमार उपाध्याय,राजन सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे।  

Related

खबरें 7374105571489069341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item