एनसीसी कैडेटों ने प्रस्तुत किया युद्ध संरचना
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_1589.html
जौनपुर: तिलकधारी इंटर कालेज के स्थापना शताब्दी समारोह के तहत सोमवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत युद्ध संरचना कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं से छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास होता है।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि टीडी कालेज के छात्रों की आभा पूरे विश्व में प्रकाशित हो रही है। इस मौके पर एनसीसी कैडेटों व छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह को प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, डा.ओम प्रकाश सिंह, डा.श्री प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि ने विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डा.वीरेंद्र प्रताप सिंह ने आगतों के प्रति आभार

