बहुभोज कार्यक्रम में फटा बम , दूल्हा घायल
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_23.html
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले में कल देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में हड़कंप मच जब जश्न में फोड़े गए बम की बारूद से दूल्हा समेत चार लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। दुल्हे की हालत नाजुक देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है जब कि इस घटना में मामूली रूप से घायल 3 रिश्तेदारो को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले के निवासी संतोष गुप्ता की दो दिन पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद शनिवार को बहुभोज का आयोजन चल रहा था। घर परिवार रिश्तेदार सहित सभी आमंत्रित संदस्य शादी के जश्न में डूबे हुए थे। कोई पकवान का स्वाद ले रहा था कोई डीजे फलोर पर डांस कर रहा था इस बीच एक युवक ने दूल्हा दुलहन स्टेज के पास ही बम जला दिया। बम फटते ही उसका बारूद सीधे दूल्हा संतोष गुप्ता के चेहरे और उसके तीन रिश्तेदारो पर जा गिरा। डॉक्टरो के अनुसार बारूद ने दुल्हे आँख और नाक पर गहरा जख्म किया है।

