बहुभोज कार्यक्रम में फटा बम , दूल्हा घायल

जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले में कल देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में हड़कंप मच जब जश्न में फोड़े गए बम की बारूद से दूल्हा समेत चार लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। दुल्हे की हालत नाजुक देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है जब कि इस घटना में मामूली रूप से घायल 3 रिश्तेदारो को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है। जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले के निवासी संतोष गुप्ता की दो दिन पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद शनिवार को बहुभोज का आयोजन चल रहा था। घर परिवार रिश्तेदार सहित सभी आमंत्रित संदस्य शादी के जश्न में डूबे हुए थे। कोई पकवान का स्वाद ले रहा था कोई डीजे फलोर पर डांस कर रहा था इस बीच एक युवक ने दूल्हा दुलहन स्टेज के पास ही बम जला दिया। बम फटते ही उसका बारूद सीधे दूल्हा संतोष गुप्ता के चेहरे और उसके तीन रिश्तेदारो पर जा गिरा। डॉक्टरो के अनुसार बारूद ने दुल्हे आँख और नाक पर गहरा जख्म किया है। 

Related

खबरें 5844591735666528116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item