राज्यकर्मियों ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार को किया सचेत
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_3748.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इ. जीएन दूबे की अध्यक्षता में ‘विश्वास जगाओ‘ प्रदर्शन एवं आमसभा करके सरकार को चेताया गया। कार्यक्रम के संचालक जिला मंत्री सीबी सिंह ने नवम्बर 2013 में अभूतपूर्व हड़ताल की सफलता के लिये सभी घटकों के संघ एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य कर्मचारियों की 15 सूत्रीस मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शन/आमसभा किया। इसी क्रम में आज कलेक्टेªट परिसर में नगर मजिस्टेªट वीके गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अध्यक्षीय सम्बोधन में इं. जीएन दूबे ने कहा कि सरकार हमारी जायज मांगे तत्काल मानकर शासनादेश जारी करे, वरना आक्रोशित कर्मचारी आगामी चुनाव में सबक सिखा देंगे। इस अवसर पर इं. रवीन्द्र श्रीवास्तव, कामरेड मो. हनीफ, जेडी सिंह, लालमनि सिंह, बदरे आलम, सभाजीत यादव, बीबी सिंह, कामेश्वर सिंह, लालचन्द यादव, आलमदार हुसेन, लालधारी यादव, धर्मराज सिंह, राजबली यादव, चन्द्रशेखर सिंह, आरपी सिंह, राम अवध लाल, रामलखन पाल, शिवशंकर यादव, छत्रधारी सिंह, राजेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, केडी यादव, शकुन्तला सिंह, बीनू सिंह, मोराली सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, महेन्द्र फरीदवार, वीरेन्द्र सिंह, संजय चैधरी, लालचन्द यादव, संगीता सिंह, सुरेश अस्थाना, अशोक मिश्रा, सुमन्त श्रीवास्तव, उमेशचन्द्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने विचार व्यक्त करते हुये सरकार को चेतावनी भी दिया।
