साठ वर्षो में क्या मिला 'बाबाजी का ठूल्लू': सिद्धू
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_6632.html
जौनपुर : स्टार क्रिकेटर व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को टीडी कालेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के जरिए युवाओं में नरेंद्र मोदी नाम का जोश भर गए। वह अपने बेबाक अंदाज से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने शेरों शायरी, जुमले से सभी को दिल खोलकर हंसने पर भी मजबूर कर दिया।
कमेडी कपिल का ठूल्लू : यूथ इन एक्शन कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू अपने भाषण के बीच-बीच में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम 'बाबाजी का ठूल्लू' जुमला हाथ दिखाकर स्टेज पर से बोलते रहे। जिससे युवा काफी खुश दिखाई पड़े।
ठोको ताली की रही चर्चा: हमेशा की तरह अपनी बात स्पष्ट करते हुए जनता से ठोको ताली का जुमला बोलते नजर आए। इसके अलावा छा गया गुरु भी समय-समय बोलते रहे।
अधिकतर भाषण में शेर का इस्तेमाल : नवजोत सिंह सिद्धू अपने भाषण में अधिकतर शेर का इस्तेमाल करते नजर आए। करीब आधे घंटे से अधिक समय भाषण दिया। शुरुआत में उन्होंने कहा कि वह दरिया नहीं जिसमें रवानी न हो, वह जवानी ही क्या जिसमें जोश न हो।
तलवारों की धार पर इतिहास हमेशा बनता है जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, जैसी शायरी भी कही।
युवाओं ने तालियों से किया स्वागत: स्टेज पर पहुंचते ही अपने चिर परिचित अंदाज में जीभ पर दोनो हाथ की एक-एक अंगुली लगाते हुए दोनों हाथ को मिलाया। पूरे भाषण में युवाओं की ताली गड़गड़ाती रही। उनके अलविदा लेने के वाक्य पर युवा बार-बार उन्हें स्टेज छोड़कर न जाने के लिए आवाज लगाते रहे।आकर्षक जुमले
जनता के बीच सिद्धू ने कहा कि एक बार जौनपुर का पायलट हवाई जहाज चला रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सपा मुखिया मुलायम सिंह, बसपा मुखिया मायावती सवार थी। जब हवाई जहाज जनपद के ऊपर से उड़ा तो मनमोहन सिंह की जेब से सौ रुपये का नोट गिर गया। जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि चलो किसी का फायदा तो हुआ। इतने में मुलायम बोले मैं तो सौ रुपये में दस रुपये की दस नोट उड़ाता जिससे दस लोगों को फायदा होता। यह देख मायावती भी बोल पड़ी कि आप सभी तो बुद्धू है मैं सौ रुपये का चिल्लर लेती और ऊपर से लुटा देती। इससे सौ लोगों को फायदा होता। यह सुनकर पायलट सीट छोड़कर आया और बोला कि अभी तुम तीनों को जहाज से गिरा दूंगा पूरे हिन्दुस्तान व यूपी की जिंदगी बच जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मै सरदार भी हूं और असरदार भी हूं।
सुनील देवधर का जुमला
कार्यक्रम में सुनील देवधर ने कहा कि भारत की पहचान ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा से नहीं है। जो फेयरलवली को गोरेपन का राज बताती है। अगर ऐसा होता तो वेस्टइंडीज के लोगों के लिए फेयरलवली का स्विमिंग पूल बना दिया जाता। भारत की पहचान वीरता से है जिस रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के 12 नरमुंडों का काट डाले थे।
