निजीकरण के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे जेई
https://www.shirazehind.com/2014/02/blog-post_7095.html
जौनपुर : ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण के विरोध तथा प्रोन्नत अभियंता संवर्ग सहित अन्य मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियर मंगलवार से हाइडिल परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इंजीनियरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी की जाएंगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाले हैं।
ई.बलिभद्र मिश्र ने कहा कि बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक अवर अभिंयता, प्रोन्नत अभियंताओं को विशिष्ट योगदान हैं। उत्पादन गृहों से लेकर वितरण तक जोखिम भरी परिस्थितियों में जान की परवाह किए बगैर कार्य करते हैं। बावजूद इसके उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है। अनदेखी के चलते काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब बिना मांग पूरी हुए दम नहीं लिया जाएगा। आमरण अनशन तभी खत्म होगा जब उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी।
इस दौरान ई.बीके बीके श्रीवास्तव, ई.एसएन सिंह, ई.श्याम मिलन यादव, ई.प्रदीप कुमार यादव आदि ने अपनी बात रखी। ई.बीके पांडेय, ई.रोशन जमीर, ई.अजीत पटेल, ई.विकास चंद यादव, ई.तारा सिंह, ई.निर्भीक भारती सहित अन्य लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं।

