गरीबो की चीनी से अमीरो की होली !

होली का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा लोग तरह तरह के पकवान बनाने के लिए बाज़ारो खरीददारी करने के लिए निकल रहे है। लेकिन सबसे हैरत की बात यह है कि  कुछ लोग  इस त्योहार को मनाने के लिए हजारो रूपये के चिप्स, पापड़, नमकीन, दारु मुर्गा और कपड़ो की खरीददारी पर खर्च कर रहे है वही गुझिया बनाने के लिए चीनी खरीदने में अपनी तौहीनी समझ रहे है। दबंग और गांव के मानिद लोग चीनी लेने के लिए गांव के कोटेदारो पर दबाव डाल रहे है।  जिसे कोटेदार चीनी देने से इंकार कर रहा है वह व्यक्ति उसकी दुकान निलंबित कराने और उसकी फर्जी शिकायत उच्चाधिकारियो से करने की धमकी दे रहा है। ऐसी स्थिति में  बेचारा कोटेदार गरीबो के हिस्से का चीनी अमीरो को बाटकर अपनी जान बचा रहा है।
भारत सरकार और यूपी सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो को सस्ते दर पर खाद्यान उपलब्ध कराने की योजना चला रखी है। इस योजना के तहत लाल कार्ड धारक को और सफ़ेद कार्ड धारक गरीबो को 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल और दो किलो चीनी सस्ते दर पर दिया जाता है। इसी चीनी पर अमीरो की निगाह होली , दीवाली और दशहरा के मौके पर अमीरो की लग जाती है। अपने ओहदे का रुतबा , धमकियां देकर दबंग लोग चीनी हासिल कर अपना त्योहार मीठा तो कर लेते है और गरीबो का त्योहार फीका कर देते है।

Related

पर्व 3916312831382010081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item