बदसलूकी किये जाने से गुस्सायी महिला ने कानूनगो की चप्पल से की पिटाई

शाहगंज (जौनपुर )पैमाइस के लिये तहसील का चक्कर लगा रही दलित महिला ने सोमवार को बदसलूकी किये जाने पर कानूनगो को चप्पल से पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने महिला को समझा -बुझाकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि स्थानीय क्षेत्र के हुसैनाबाद ग्राम निवासी दलित राजेश की पत्नी संगीता देवी जुलाई माह से चकमार्ग की पैमाइस के लिये तहसील का चक्कर लगा रही है। उसका आरोप हैं कि लेखपाल पलकधारी व कानूनगो मथुरा प्रसाद ने पैमाइस के लिये उसे10 हजार रूपये भी वसूल लिये। सोमवार पैमाइस करने की बात को लेकर सरपतहां थाना क्षेत्र के सारयमोहिद्देनपुर सर्किल में पहुँची तो लेखपाल व कानूनगो उससे उलझ पड़े। दोनों राजेश की पत्नी संगीता देवी को धकियाते कार्यालय के बाहर तक ले गये। इस रुख को देखकर आक्रोशित  संगीता देवी ने कानूनगो को चप्पल से पीट दिया। शोर शराबा सुनकर आस -पास के लोग मौके पर जमा हो गये। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप होने लगें। संगीता देवी का आरोप था कि विपक्षी लेखपाल व कानूनगो के रिश्तेदार हैं। जिसकी वजह से दर्जनो प्राथना -पत्रो व अधिकारीयो के आदेश के बावजूद भी पैमाइस नहीं की जा रही हैं। 

Related

खबरें 4463966684634246997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item