नौ अफसरों को वेतन रोका

जौनपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग काफी सख्त है। कार्य में लापरवाही करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने नौ अफसरों के वेतन आहरण पर तत्काल रोक लगा दिया। साथ ही तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का फरमान भी जारी कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के व्यय के अनुश्रवण हेतु स्थायी निगरानी टीम गठित की गई है जिसमें तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों का 23 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 10 बजे के मध्य उनकी तैनाती स्थल पर उपस्थिति एवं उनके द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कायरें के अनुश्रवण हेतु कैम्प सहायक द्वारा दूरभाष पर संपर्क किया गया जिसमें महेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी (सा.) जलालपुर, महेन्द्रनाथ सहायक विकास अधिकारी(सह.) करंजाकला तथा राधेश्याम सिंह सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) मछलीशहर सही स्थान पर तैनात रहने की जानकारी नहीं दे सके। जबकि पशुपति प्रसाद खरे सहायक विकास अधिकारी (सह.) बदलापुर , पारसनाथ सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) बरसठी का मोबाइल स्विच आफ मिला। इसके अलावा शिव प्रसाद सहायक विकास अधिकारी (सा.)बरसठी, बसन्तू राम सहायक विकास अधिकारी (सा.)रामपुर, राधेश्याम प्रजापति सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) रामपुर द्वारा फोन रिसीव ही नही किया। जिस पर उक्त अधिकारियों के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही अन्य कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं ताकि उनके विरुद्ध अन्य कार्यवाही की जा सके। 

Related

खबरें 6733607002943093670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item