व्रती लोगों ने कन्या पूजन कर दक्षिणा देकर लिया आशीर्वाद


जौनपुर। बासंतिक नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर व्रत का उद्धापन करके व्रती लोगों ने 9 कन्याओं का पूजन-अर्चन किया। पूड़ी, सब्जी, खीर सहित अन्य प्रकार के व्यंजन खिलाकर व्रती लोगों ने सामथ्र्य के अनुसार उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कन्याओं को लाल जोड़े वाला वस्त्र पहनाकर माथे पर मुकुट लगाकर तिलक लगाया गया जिसे देखकर ऐसा लगा मानो वह वाकई मां भगवती का रूप धारण करके आयी हों। देखा गया कि जहां एक ओर विभिन्न क्षेत्रों में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहीं दूसरी ओर परमानतपुर स्थित मैहर देवी व मां शीतला चैकियां धाम पर यह कार्यक्रम चला। मंदिर परिसर में 9 कन्याओं का पूजन करके उन्हें दक्षिणा दिया गया। इतना ही नहीं, घर व मंदिरों में यह पूजन कार्यक्रम चला। 9 दिन तक व्रत रहने वाले कन्या पूजन कर दक्षिणा आदि भी दिया। इसके पहले हवन कर व्रती लोगांे ने पूर्णाहुति दिया। तत्पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया।

Related

पर्व 2475154016786747248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item