तू तो बच्चा साँप का, तू क्या काटे मोय, मैं हूँ नेता देश का, मैं डस लूंगा तोय

तू तो बच्चा साँप का, तू क्या काटे मोय, मैं हूँ नेता देश का, मैं डस लूंगा तोय।
तेरा काटा माँगता, पानी मरते वक़्त, मेरा काटा माँगे नहीं, पानी मरने तक।
तू तो राखे एक फन, मेरे फन हज़ार, तेरा काटा मर सके, मैं करदूं लाचार।
तुझसे तो डर कर रहे, सकल जगत-जहान, मुझसे भी डरते मगर, कहते मुझको महान।
 धन पर कुंडली साँप की, कहते ज्ञानी लोग, मुझसे ज्यादा है नहीं, तुझ पर धन का योग।
तू तो कर सकता नहीं, रंगों में बदलाव, गिरगिट को भी मात दूँ, ऐसे मेरे भाव। तू तो बदले केंचुली, वर्ष में एक ही बार, निष्ठा, सता, केंचुली, मेरे खेल हज़ार।

Related

खबरें 3505284842759860092

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item