दिनेश चौधरी धोबी समाज के लोगो को मतदान करने के लिए कर रहे जागरूक
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_7010.html
जौनपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी के पति दिनेश चौधरी और उनके निजी पीआरओ आरडी चौधरी अपने स्वजातीय बंधुओ को मतदान करने के लिए जागरूक करने और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए एक मुहिम चला रहे है । आज दिनेश चौधरी छबीलेपुर , हमज़ापुर , मेढ़ा बैर्रे समेत कई गाँवो के सैकड़ो धोबी समाज के लोगो को चौपाल लगाकर जागरूक किया । इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि हर विधान सभा में हमरे जाति के करीब आठ से दस हजार मतदाता है और लोकसभा में करीब 40 से 45 हजार मतदाता है अगर मेरे समाज के लोग एक जुट होकर मतदान करे तो किसी को भी जीता हरा सकते है । मेरे समाज को समाजवादी पार्टी ने सम्मान दिया है।