जेसीआई जौनपुर ने विसर्जन घाट पर कराया भजन संध्या

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के बैनर तले नगर के नखास स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर आदि गंगा गोमती की आरती एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ गोमती के पावन जल पर बने मंच से नवदुर्गा शिव मंदिर के पंडित आनन्द मिश्र द्वारा विधि-विधान से मां गोमती की आरती से हुआ। तत्पश्चात  सलमान सहित उसके सहयोगी कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना का मंचन हुआ। इसके बाद भजन गायक पंकज सिन्हा, गायिका महिमाश्री सहित साथी कलाकारों द्वारा भजन की अनवरत लड़ी की प्रस्तुति हुई। इस दौरान नित्या नामक लगभग 4 वर्षीय बच्ची ने माता रानी के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अन्त में संस्थाध्यक्ष शशांक सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया। सचिव विशाल गुप्ता ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तो महेन्द्रदेव व श्रीष पाठक ने स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक मोती लाल यादव रहे तथा संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, विवेक सेठ मोनू, कृष्ण कुमार जायसवाल, नीरज अग्रहरि, विकास रस्तोगी, नीरज श्रीवास्तव, विष्णु सहाय, राजेश अग्रहरि, अजयनाथ जायसवाल, अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता, संतोष अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, संजय गुप्ता, नीरज उपाध्याय, मनोज मिश्रा, गणेश साहू, निखिलेश सिंह, अनुज गुप्ता, शम्भूनाथ सोनी, अश्वनी मोदनवाल, संजीव जायसवाल, नीतू गुप्ता, मेघना रस्तोगी, ऋचा गुप्ता, दीपशिखा चैरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7598186095523652469

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item