डीएम ने विकास भवन में स्थापित कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 24 कर्मचारी लापता

 जौनपुर।  जिलाधिकारी सुहास एल0वाई ने आज सायं 4.40 से 5.00 बजे के बीच विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें डी0पी0आर0ओ0 कार्यालय में धन्नजय ए0आर0 कोपरेटिव कार्यालय में सुधीर कुमार ,दूधनाथ शर्मा,नफरीन जायरा,रामजी समाज कल्याण में शशिकान्त,और अजीत सिंह मत्स्य कार्यालय में जे0डी0सिंह,कु0 शमभाषी,चमेल देवी,नन्दलाल,एन0 एस0 चैबे,विद्यादेवी,फूलचन्द मिठाई लाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अशोक कुमार सिंह,अशोक दूबे ,शिवमूर्ति सिंह,चन्द्रमणि ,सुधीर कुमार ,आनन्द स्वरुप ,रामपति यादव,शिव कुमार लाल ,जिला विकास कार्यालय में महेन्द्र प्रसाद डी0आर0डी0ए0 में सुरेश चन्द्र सिंह ,पंच स्थानी कार्यालय में राधा देवी अनुपस्थित पायी गयी । जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सम्बन्घित अधिकारियों को दिया है ।
        इसके पूर्व सायं 4.00 बजे जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष का भी निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई के साथही समय से चिकित्सक उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरुप दवा आदि उपलव्ध कराने का निर्देश दिया । 

Related

खबरें 6334714288646628045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item