'पहले बोलेंगे नहीं, बाद में छोड़ेंगे नहीं :रमाकांत यादव

आजमगढ़. आजमगढ़ में चुनाव से ऐन एक दिन पहले रविवार को क्षेत्र के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्‍याशी रमाकांत यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दे डाली। रमाकांत ने कहा कि सोमवार को खून बहेगा। बता दें कि इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, इस बयान पर बीजेपी ने सफाई दी है। बीजेपी नेता तरुण विजय ने कहा है कि हम हिंसा में विश्‍वास नहीं करते। विजय के मुताबिक, रमाकांत यादव के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। रमाकांत ने चुनाव वाले दिन के लिए अपनी रणनीति का ऐलान करते हुए कहा, 'पहले बोलेंगे नहीं, बाद में छोड़ेंगे नहीं।' चार बार सांसद रहे रमाकांत यादव ने यह भी क‍हा कि वह किसी भी तरह की जंग लड़ने के लिए तैयार हैं। वह बोले, 'अगर खून बहा तो ठीक है, यह भी देखा जाएगा।' बता दें कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी, दोनों ने ही यहां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले, दोनों पार्टियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर धन बल के इस्तेमाल और वोटरों को धमकाने के आरोप भी लगा चुके हैं।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 3487167476463402987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item