पांच मई को आएंगे मोदी, तैयारियां तेज
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_1250.html
जौनपुर : देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा चुनाव के लिए छिड़ा महासमर अब अपने 'रौ' में पहुंचने लगा है। यहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी फिजा बनाने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक व पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी आगामी पांच मई को आएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि श्री मोदी शाम को चार बजे जिला मुख्यालय स्थित टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी का कार्यक्रम आने से उत्साहित भाजपाइयों ने बिना विलंब किए तैयारियां तेज कर दी हैं।
इस बाबत जगह-जगह पार्टी के जिम्मेदार नेता बैठक कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देने में जुट गए हैं।