मतदान करने का जूनून , वोट देने के लिए हवाई जहाज से गांव पहुंचे शैलेश राय

 इसे मतदान करने का उत्साह कहे या पार्टी के प्रति सच्ची वफादारी एक कांग्रेस का सिपाही अपना कीमती वोट देने के लिए दिल्ली से हवाई जहाज से बाबतपुर उतरने के बाद सीधे अपने अपने गांव पहुंचकर पहले अपना मतदान किया उसके बाद वह अपने घर की तरफ रुख किया ।
 हम बात कर रहे है मुफ्तीगंज ब्लाक के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शैलेश राय की । शैलेश राय दिल्ली में रहकर अपना निजी कारोबार करते है । आज सूबह जब टीवी में देखा की उनके जिले में वोटिंग हो रही तो उनसे रहा नही गया वो सीधे प्लेन पकड़कर आपने गांव पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग किया । शैलेश ने बातचीत बतया कि हम कांग्रेस के सिपाही है और अपने मत का प्रयोग करना हर नागरिक का पहला अधिकार बनता है । मोदी द्वारा बार उठाये गए सवालो का करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत के साथ दुनियां के दो सौ देश गुलाम हुए थे और आज़ाद भी एक साथ हुए आज भारत उन देशो से अधिक विकास किया है यदि कांग्रेस ने कुछ नही किया होता तो आज भारत विकासशील देशो में कैसे शामिल होता ।  

Related

विडियो खबरें 8656457297551319799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item