साढ़े आठ हजार गरीबों को मिलेगा आशियाना

जौनपुर: जिले के आठ हजार 575 गरीबों को आशियाना मिलेगा। इसके लिए शासन से लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि सामान्य जाति के लोगों के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। गरीबों को छत देने के लिए केंद्र सरकार ने इंदिरा आवास योजना लागू किया है। योजना के तहत जिन लोगों का नाम बीपीएल सूची 2012 में शामिल किया गया है उन्हें पात्र माना गया है। इन्हें वरिष्ठता के क्रम में योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए हर वर्ष जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। जहां से उक्त सूची के आधार पर सर्वे करा पात्र गरीबों को योजना का लाभ दिया जाता है। इस बार जिले में 8 हजार 575 लोगों को इंदिरा आवास देने का शासन स्तर से निर्णय लिया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति के 6 हजार 984 लोगों को लाभ देने का निर्णय लिया गया है जबकि अल्पसंख्यक गरीबों को एक हजार 591 आशियाना दिया जाना है। पीडी सत्येंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शासन से 8 हजार 575 इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें 6 हजार 984 अनुसूचित और एक हजार 591 अल्पसंख्यक वर्ग के पात्रों को लाभ दिया जाना है। इसके लिए पात्रों का चयन शीघ्र ही किया जाएगा।

Related

खबरें 3423452874448883911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item