कर्मचारियों के नखादे पन्न के कारण सैकड़ो लोग नही दे पाये वोट

जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के देवचन्द्रपुर , गोपालपुर और चक हाथा गांव के सैकड़ो लोग चुनाव प्रक्रिया में लगे सरकारी मशीनरियो की उपेक्षा के चलते वोट देने से महरूम हो गए । इन गाँवो लोगो ने चिलचिलाती धूप में घंटो लाइन लगाकर वोट देने बूथ में दाखिल हुए तो पता चला की उनका वोटर लिस्ट से नाम ही गायब है ।
 गोपालपुर गांव के निवासी व बरिष्ठ पत्रकार फूलचन्द्र यादव ने बताया कि मेरे घर में कुल 15 वोट था लेकिन आज प्रत्यासियो को मिले वोटर लिस्ट में केवल 7 लोगो का नाम लिस्ट में मिला । 7 लोग जब वोट देने के लिए पदुमपुर सघन सहकारी समिति में बने बूथ पर गए तो वहा पीठासीन अधिकारी के वोटर लिस्ट में किसी का नाम नही मिला । उन्होंने ने बताया कि इस बूथ पर 880 मतदाता थे लेकिन इस बार कर्मचारियों के गड़बड़झाले के कारण आधे लोग वोट देने से वंचित हो गए । 

Related

लोकसभा चुनाव 2014 8083137519404612566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item