गर्भपात के दौरान रक्तस्राव से प्रेमिका की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3536.html
मछलीशहर (जौनपुर) : कुछ माह पूर्व प्रेमी के साथ घर छोड़कर अपनी दुनिया बसाने वाली किशोरी पुलिस के दबाव में अपने परिजनों के पास वापस लौटी। गर्भपात कराने के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। प्रेमी पर अभी भी अपहरण का मुकदमा विचाराधीन है।
नगर से सटे एक गांव की किशोरी अपने ही स्वजातीय युवक के साथ लगभग आठ माह पूर्व घर से फरार हो गई। इधर घर वाले उसकी तलाश में लगे रहे। प्रेमी का नाम उजागर होते ही अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस दबाव में प्रेमी उसे घर छोड़कर फरार हो गया। किशोरी गर्भवती भी हो गई थी। परिवार वाले चुपचाप किसी प्राइवेट अस्पताल में गए और गर्भपात करवा दिया। गर्भपात के बाद अधिक रक्तस्राव होने से युवती की मौत हो गई। किशोरी का प्रेमी युवक उससे शादी करके घर बसाना चाह रहा था। युवती के परिजनों की सहमति न मिलने से अपहरण एवं दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा है। बहरहाल शुक्रवार की रात में गर्भपात के दौरान हुई मौत के बाद प्रेम कहानी का दर्दनाक तरीके से पटाक्षेप हो गया है जो चर्चा का विषय बना है।

