मतदान कर्मियों को दिया गया ट्रेनिग

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य लोकसभा चुनाव 2014 को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको को 81 मास्टर ट्रेनरों द्वारा 27 कक्षों में प्रशिक्षण दिया गया तथा चुनाव संबंधी आवश्यक सामग्री का थैला भी उपलब्ध कराया गया। मतदान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई फिल्म मारकण्डेय सभागार में दिखाकार आडियो विजुवल प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नियुक्त मतदान कार्मिकों को टी0डी0 इन्टर कालेज जौनपुर में दो पालियों में 3000 मतदान कार्मिकों प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला द्वारा जगह-जगह मिनिरल वाटर के स्टाल लगाये गये की सराहना किया। सभी कक्षों में जाकर सीडीओ पी0सी0श्रीवास्तव,डीडीओ तेजप्रताप मिश्र ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सभी मतदान कार्मिक 11 मई 2014 को मतदान केन्द्र के लिए पीठासीन अधिकारी के साथ प्रस्थान कर रात्रि निवास भी करेगे। मतदान सकुशल सम्पन्न कराकर मण्डी परिषद जौनपुर में ई0वी0एम0 सहित सभी सामग्री जमा करने के बाद ही पीठासीन अधिकारी अन्य मतदान कार्मिक को कार्यमुक्त करेगे। बीच में छोड़कर जाने वाले मतदान कार्मिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंनं बताया कि बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरयुक्त फोटोयुक्त मतदाता पर्ची से मतदाता मतदान कर सकता है। इसके लिए किसी अन्य विकल्प की आवश्यकता नही है। सहायक मतदान अधिकारी तेजप्रताप मिश्र,पी0डी0सत्येन्द्रनाथ चैधरी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, सहित 27 जिलास्तरीय एवं मास्टर टेªनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया के लिए प्रस्थान से लेकर मार्क पोल,एजेन्ट बनाना,टेण्डर वोट,नोटा,चैलेन्ज वोट,अन्धा या शिथिलांग मतदाता,ई0 वी0 एम0 मशीन के बारे तकनीकी जानकारी द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान चलचित्र के माध्यम से एवं व्यावहारिक रूप से विस्तार से जानकारी दिया। जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र ने ई0 वी0 एम0 मशीन में बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट, केन्डीडेट सेट सैक्सन, पीठासीन अधिकारी के दायित्वों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दिया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि 12 मई 2014 को प्रातः7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होेगा। मार्क पोल प्रातः 6 बजे एजेन्टो के सामने 50 वोट डाले जायेगे सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के एजेन्टो द्वारा मतदान किया जायेगा। जिसमें नोटा बटन भी दबाया जायेगा। क्लोज बटन के बाद रिजल्ट बटन दबा कर किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला है दिखाया जायेगा। इसके बाद क्लीयर बटन दबा कर एजेन्टो को ई0 वी0 एम0 मशीन में शून्य वोट दिखा कर मतदान प्रक्रिया प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र पर बी0 एल0 ओ0 वर्णमाला अक्षर के अनुसार मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहेगे। बी0एल0ओ0 द्वारा दी गयी परची अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के दिखाने पर मतदान किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा 11 अन्य विकल्प भी दिये गये है जिससे मतदाता मतदान कर सकता है। मतदान कर्मचारी मतदान केन्द्र पर किसी व्यक्ति/राजनैतिक दल द्वारा कोई भी आतिथ्य सत्कार नही ग्रहण करेगे साथ ही 11 मई को तैनाती मतदान केन्द्र पर ही पूरी पार्टी के साथ रात निवास करेगे। प्रशिक्षण स्थल पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कार्मिकों ने मतदान भी किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्यामधर पाण्डेय, स्टेशनरी प्रभारी रामअवतार रमन,जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1086739528660483358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item