रेल की तरह अब रोडवेज का टिकट भी इंटर नेट से निकालिये

जौनपुर : परिवहन निगम ने भी रेलवे की तर्ज पर विभाग को हाईटेक करने का काम शुरू कर दिया है। यात्रियों और विभाग की सुविधा को देखते हुए इंटरनेट से बस टिकट के बुकिंग की भी सुविधा देने की तैयारी में है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद भी शुरू हो गई है। रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम एक के बाद एक निर्णय ले रहा है। मैनुअल टिकट के बाद कम्प्यूटराइज टिकट देने का निर्णय लिया। जिसके लिए जौनपुर डिपो के पूछताछ कार्यालय में बुकिंग की व्यवस्था कर दी गई। साथ ही सभी बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगा दिया गया। अब विभाग को और हाईटेक करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए इंटरनेट से भी बस टिकट की बुकिंग की सुविधा देने की व्यवस्था करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी। चल रही कवायद एआरएम आरएल पाल ने बताया कि इंटरनेट से भी रोडवेज बस के टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। यह निर्णय यात्रियों और विभाग की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। व्यवस्था लागू करने के लिए कवायद चल रही है। 

Related

खबरें 956597347469620937

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item