सड़कों पर दौड़ा पैरामिलिट्री फोर्स का कारवां

जौनपुर : राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं-समर्थकों की रफ्तार रुकी तो दूसरी तरफ प्रशासन सक्रिय होकर सड़क पर आ गया। जिले की सड़कों पर पैरामिलिट्री फोर्स का कारवां दौड़ा, जवानों ने कस्बों व बाजारों में फ्लैग मार्च किया। शनिवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अ‌र्द्धसैनिक बलों के जवानों ने अराजक तत्वों को ताकत का एहसास कराया। लोगों में संदेश दिया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। शाहगंज कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू हुआ जो कोतवाली से चलकर चौक, मुख्य मार्ग, घासमंडी रोड, आजमगढ़ रोड, जेसीज चौक होते हुए पुन: कोतवाली पहुंची। सोमवार को होने वाले चुनाव को देखते हुए फोर्स की जगह-जगह तैनाती कर दी गई है। सीओ शाहगंज सगीर अहमद के नेतृत्व में खुटहन बाजार सहित कई गांवों में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों से बिना किसी दबाव के मतदान करने को कहा। जलालपुर में इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में गोमती मार्केट, कस्बा, बाईपास, प्रधानपुर, लोहगाजर, पुरेंव, नहोरा, कोर्री, रेहटी, लहंगपुर, चौरी, पराउगंज, थौर, सिरकोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। मड़ियाहूं कस्बे में ददरा बाईपास, मिर्जापुर मार्ग से शिवपुर बाईपास तक हुआ। सीओ आरके चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि निर्भीक होकर मतदान करें, प्रशासन साथ देगा। इसी तरह मछलीशहर कस्बे व आस-पास के गांवों तथा तेजीबाजार क्षेत्र में फोर्स ने भ्रमण किया।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4596710202368010955

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item