
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में प्रवक्ता पद पर कार्यरत भूपेन्द्र पाल का चयन लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा व्यवसायिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में प्राविधिक अधिकारी के पद पर हो गया जिसकी जानकारी होने पर उनके परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विभागाध्यक्ष डा. रवि प्रकाश, प्रो. बीबी तिवारी, इंजीनियर अजय मौर्य, तुषार श्रीवास्तव सहित अन्य ने श्री पाल के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मालूम हो कि यूपीटीयू से एम. टेक उत्तीर्ण श्री पाल जनपद के करंजाकला ब्लाक के ग्राम मोमिनपुर निवासी रामकेवल पाल के सुपुत्र हैं जो अपने 4 भाइयों में दूसरे नम्बर पर हैं। इस सफलता के बारे में पूछे जाने पर श्री पाल ने कहा कि इसका सारा श्रेय उनके माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है।