कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जौनपुर में मतदान शुरू , बूथों पर लगी मतदाताओ की लम्बी कतारे
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4916.html
जौनपुर लोकसभा और मछलीशहर ( सुरक्षित ) सीट के लिए आज सुबह 7 बजते ही मतदाताओ ने अपने अधिकार का प्रयोग शुरू कर दिया है । सभी बूथों पर महिलाओ ,पुरुषो और युवा मतदाताओ की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई है । हलाकि की कई बूथों से बीएलओ नदारत रहने के कारण मतदाताओ को मतदाता पर्ची के लिए हलाकान होना पड़ रहा है ।
इन दोनों सीटो पर कुल 35 लाख मतदाता है मतदान के लिए 3401 बूथ बनाये गए है ।
सुरक्षा व्यवस्था की बात किया जाय तो सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक असलहों से लैस पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगहबानी में पुलिस प्रशासन की मतदान केंद्रों पर कड़ी निगाह है । 40 फीसद क्रिटिकल बूथ पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी के हवाले कर दिया गया है । सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को 30 जोन व 266 सेक्टरों में बाटा गया है।जिन बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है वहां 6 या उससे अधिक संख्या में सीआईएसएफ व पीएसी के जवानों के अलावा नागरिक पुलिस के जवान मुस्तैद है । प्रत्येक थाने में 6-7 मोबाइल टीमें रहेंगी जो हर 12 मिनट पर मतदान केंद्र की स्थिति का आकलन कर रही है ।
इन दोनों सीटो पर कुल 35 लाख मतदाता है मतदान के लिए 3401 बूथ बनाये गए है ।
सुरक्षा व्यवस्था की बात किया जाय तो सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक असलहों से लैस पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी निगहबानी में पुलिस प्रशासन की मतदान केंद्रों पर कड़ी निगाह है । 40 फीसद क्रिटिकल बूथ पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी के हवाले कर दिया गया है । सुरक्षा की दृष्टि से जनपद को 30 जोन व 266 सेक्टरों में बाटा गया है।जिन बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है वहां 6 या उससे अधिक संख्या में सीआईएसएफ व पीएसी के जवानों के अलावा नागरिक पुलिस के जवान मुस्तैद है । प्रत्येक थाने में 6-7 मोबाइल टीमें रहेंगी जो हर 12 मिनट पर मतदान केंद्र की स्थिति का आकलन कर रही है ।

