डीएम ने गांव में लगाई चौपाल , जन समस्याओ से हुए रु ब रु

जौनपुर।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विकासखण्ड बक्शा के डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम वर्ष 2013-14 का प्राथमिक पाठशाला बबुरा में चैपाल लगाकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता से प्राप्त किया। इस समय 2-3 घंटे विद्युत आपूर्ति किये जाने की जानकारी जनता द्वारा दी गयी,उन्होंने अवर अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत बी0के0सिंह को दिया। अवैध विद्युत कनेक्शन तत्काल खत्म करके अवर अभियंता इस आशय का प्रमाण पत्र देगे  कि उनके क्षेत्र में कोई अवैध कनेक्शनधारी नही है। अपूर्ण शौंचालयों को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जनता द्वारा बताया गया कि इस माह चीनी का वितरण नही किया गया है। मौके पर आपूर्ति निरीक्षक मदन किशोर को आज ही जांच कर रिपोर्ट शाम तक कैम्प कार्यालय पर देने का निर्देश दिया।जनता द्वारा प्रा0विद्यालय में अपने बच्चों को न भेजकर कान्वेन्ट स्कूल में भेजने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं जनता का विश्वास प्राप्त करने का निर्देश दिया। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प 17 इस वर्ष लगाये गये है।जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि आज ही स्वयं निरीक्षण कर खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने के साथ ही कैम्प कार्यालय को सूचना दे। आंगनबाड़ी केन्द्र की जानकारी प्राप्त किया तथा सहायिका द्वारा बताया गया कि 126 बच्चे अल्प कुपोषित है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान द्वारा बताया गया कि 1 जून से पशुओं का टीकाकरण कराया जायेगा। जनता द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मचारी गांव में नियमित नही आते है। जिला पंचायतराज अधिकारी ए0के0सिंह को उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।साथ ही प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर द्वारा मंहगी दवा बाहर से लिखे जाने की जानकारी पर गोपनीय जाच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वृद्धापेशन, विधवा पेंशन, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, कन्या विद्याधन, लैपटाप आदि योजनाओं का भैातिक सत्यापन किया। लो0नि0विभाग द्वारा 2700 मीटर नई सड़क एवं 620 मीटर आर0ई0एस0 द्वारा सड़क का मौके पर गुणवत्ता की जाॅच किया तथा शौंचालय आदि का भी निरीक्षण किया।
        इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, सेवायोजन अधिकारी एस0पी0द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0सिंह, अधि0अभियंता आर0ई0एस0 हरेन्द्र सिंह सहित सभी जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1029176614263092631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item