डा. केपी यादव के पक्ष में साजिया इल्मी ने किया रोड शो
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_6095.html
जौनपुर। जौनपुर संसदीय सीट के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. केपी यादव के पक्ष में मतदान की अपील करने आयीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साजिया इल्मी का आप कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार को नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने डा. यादव के साथ पालिटेक्निक चैराहे से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये कुत्तूपुर तिराहे तक रोड शो किया जिस दौरान व्यापारियों, मुस्लिम समाज के लोगों, महिलाओं, बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। काफिला जब शाहगंज पड़ाव पहुंचा तो पुलिस द्वारा स्वीकृति पत्र होने के बावजूद काफिले को रोक दिया गया लेकिन समर्थकों ने स्वीकृत पत्र दिखाने के बाद अपने काफिले को आगे बढ़ाया। रोड शो के उपरांत साजिया ने लपरी चैराहा, मानीकला, खेतासराय व शाहगंज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हिन्दुस्तान में सिर्फ एक ऐसी पार्टी है जिसने साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने एवं भयमुक्त समाज की स्थापना करने के लिये संकल्प लिया है जिसका उदाहरण आप बनारस की धरती पर देख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने जौनपुर के ‘आप’ प्रत्याशी डा. केपी यादव को विजयश्री दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनीराम यादव, श्रीनाथ यादव, शमशाद अंसारी, प्रेमचन्द्र यादव, तबरेज अहमद, डा. वीना त्रिपाठी, अरूण यादव, अनवारूल हक, मिर्जा जावेद सुल्तान, संजीव यादव, रिजवान अहमद, मतीउल्लाह अंसारी, राजकुमार बिन्द, राजेश विश्वकर्मा, आलोक कुमार यादव, हबीबउल्लाह खां, जय प्रकाश यादव, दिनेश यादव, राम संजीवन, उदयराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
