नेतवन बनारस के ठगे आइल रहलन पब्‍लि‍क टोपी बदल के इनहीं के भरमा देहलस

वाराणसी. यूपी में चुनाव प्रचार के आखि‍री दि‍न शनि‍वार को वाराणसी में दि‍ग्‍गजों का जमावड़ा लगा रहा। यहां एक साथ राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखि‍लेश यादव का रोड हुआ। सुबह सात बजे से बनारस की सड़कों पर जो हुजूम जुटना शुरू हो गया। सबसे पहले राहुल का रोड शो शुरू हुआ। हर तरफ कांग्रेसी झंडा लिए और गांधी टोपी पहने लोग नजर आने लगे। विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा। ज्योंही राहुल का रोड खत्म हुआ, त्योंही पीछे का हुजूम कांग्रेसी से सपाई रंग में रंगा नजर आने लगा। गांधी टोपी की जगह लाल टोपी ने जगह लिया, तो कांग्रेसी झंडे की जगह सपा के झंडे ने ले लिया। नजारा हैरान कर देने वाला था।
 इस बाबत नई सड़क पर पान की दुकान चलाने वाले छोटेलाल ने कहा, 'नेतवन बनारस के ठगे आइल रहलन पब्‍लि‍क टोपी बदल के इनहीं के भरमा देहलस।' ठीक दो दि‍न पहले गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने यहां रैली की थी। उसमें बनारस की सड़कों पर भीड़ ऐसी जुटी कि‍ मोदी के काफि‍ले को महज 3 कि‍मी का सफर तय करने में 4 घंटे का वक्‍त लगा। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने सोनारपुरा में कोलकाता की बुजुर्ग बंगाली महिलाओं सुमित्रा और अपर्णा को चिल्लाकर प्रणाम बोला। उन्‍होंने पूछा, 'कैसी हैं आप! सुमित्रा ने कहा, 'सोनिया गांधी को देखा था 14 साल बाद आज दूसरी बार राहुल गांधी को देखा है।' वे राहुल के प्रणाम बोलने से खुश थीं।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 5797281988281260170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item