स्पीड से आ रही पिकप ने रेलवे फाटक तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_7799.html
जलालपुर (जौनपुर) : स्थानीय क्षेत्र के जलालगंज रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की सायं स्पीड से आ रही पिकप ने दोनो रेलवे फाटक तोड़ दिया। इस घटना के बाद पीछे से आ रही मरुधर एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर को 20 मिनट के लिए आउटर पर रोककर क्रमश: भेजा गया।
सायं 7.35 बजे जलालगंज रेलवे क्रासिंग जलालपुर से थानागद्दी की तरफ एक पिकप जा रही थी। मरुधर ट्रेन उधर से गुजरने वाली थी इसलिए ट्रेन का फाटक गिर रहा था। चालक पिकप को इतनी स्पीड में चला रहा था कि पहला फाटक गिरते हुए वह रेलवे क्रासिंग में घुस गया दूसरा फाटक गिरते ही वह उसको तोड़ते हुए पार हो गया। इसलिए पीछे आनी वाली मरुधर को फौरन आउटर पर रोका गया। इसके बाद टाटा अमृतसर को भी रोककर बारी-बारी से रवाना किया गया। घटना के बाद सभी ट्रेनों को कॉशन पर भेजा जा रहा है। मामले की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दे गई है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने छानबीन की। फाटक तोड़ने के बाद चालक पिकप लेकर थानागद्दी की तरफ भाग गया।