करेंट से दो मिस्त्री की मौत, एक झुलसा

जौनपुर : करेंट से केराकत तरियारी में रविवार को दो मिस्त्री की मौत हो गई जबकि एक अन्य झुलस गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता व भूमि पट्टा करने की मांग को लेकर शव पुलिस को लेने नहीं दिया। पांच घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व विधायक के आश्वासन पर शांत हुए। तब जाकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। तरियारी में विनोद चौबे का मकान है। मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार खींचा गया है। विनोद के आंगन में लगी हैंडपंप बिगड़ गई है। उसकी पत्नी ने गांव के मिस्त्री सत्तार शेख को हैंडपंप बनाने के लिए बुला लाई। सत्तार शेख, उसका सहयोगी दीपक खरवार व अतुल खरवार ने मिलकर हैंडपंप खोलकर पाइप निकालने के लिए ऊपर उठा दिए जो उक्त तार से जाकर टच हो गया। विद्युत प्रवाहित होने से सत्तार (45) व दीपक (16) झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि अतुल कुमार गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने दोनों शवों को घर में ही छोड़कर बाहर से ताला जड़ दिया। आक्रोशित लोग मांग करने लगे कि छत के ऊपर से खींचे गए तार को हटाया जाए तथा मृतक परिजनों को आर्थिक मदद के साथ-साथ भूमि पट्टा भी किया जाए। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रामहर्ष मौर्य, विधायक गुलाब चंद्र सरोज, पूर्व विधायक सोमारू राम सरोज, पूर्व विधायक अशोक सोनकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एके तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पांच घंटे तक चली वार्ता के बाद एसडीएम व विधायक के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। तब जाकर पुलिस शवों को कब्जे में ले सकी।

Related

खबरें 6509508439522510205

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item