डीएम-एसपी के साथ प्रेक्षकों ने किया गणना स्थल का निरीक्षण

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के साथ लोकसभा सामान्य प्रेक्षक 73-जौनपुर व 74-मछलीशहर के सामान्य प्रेक्षक अटल डल्लू ने गुरूवार को मतगणना स्थल पर एक-एक विधानसभा का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रबन्ध करने का निर्देश दिया। सायं 5 बजे पुलिस ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर चारों तरफ से विधानसभावार सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर लिया गया है। बिना पास के कोई व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मण्डी परिषद के 500 मीटर परिधि में 20 मई तक धारा 144 लागू किया गया है। मतगणना एजेंट मोबाइल नहीं ले जा सकते। प्रातः 6 बजे मतगणना कर्मी अवश्य पहुंचें। प्रातः 8 बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। तत्पश्चात ईवीएम की मतगणना की जायेगी। भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। मुख्य गेट पर कड़ी जांच-पड़ताल के बाद पास धारक व्यक्ति ही अन्दर प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया सेण्टर मुख्य गेट के दाहिने तरफ बनाया गया है। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4445001274642966608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item