चुनाव के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_9141.html
जौनपुर : लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्वक व निर्भीक होकर मतदान कराने के उद्देश्य से पुलिस ने नगर सहित आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
सीओ सिटी सर्वजीत शाही के नेतृत्व में फोर्स ने शुक्रवार को कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया। पुलिस का दस्ता ओलंदगंज, कचहरी, जोगियापुर होते हुए पचोखर, रामदयालगंज, जगतगंज आदि इलाकों में गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जन सामान्य को भरोसा दिलाया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें, किसी भय में न पड़ें। यदि कहीं से कोई आशंका हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। फ्लैग मार्च के दौरान कोतवाल सीबी सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी व प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।
उधर बक्शा थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने दर्जन भर वाहनों के काफिले के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया। धनियामऊ, सरायहरखू, जंगीपुर, हैदरपुर, मखदूमपुर सहित कई गांवों का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील किया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने फोर्स के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने भारी फोर्स के साथ बजरंगनगर, बरडीहा, कोइलारी, जरासी, कछवन, तरांव, पतरहीं, चंदवक, मढ़ी, मारिकपुर आदि स्थानों का भ्रमण कर अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी।