मोदी MP से PM बनते ही काशी में मनी दिवाली

वाराणसी. काशी से नव-निर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली। उनका शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में चार हजार से अधिक देशी-विदेशी मेहमानों की मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में काशी से नामांकन के दौरान बने चारों प्रस्तावक भी शामिल हुए। काशी की जनता में अपने सांसद को पीएम बनते देखने की खुशी और उत्साह साफ तौर पर देखा जा रही है।

VARANASI LIVE:-
 
-मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही काशी में लोगों ने पटाखे छुड़ा कर जताई खुशी।
-वाराणसी में मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर समर्थकों ने किया सुंदरकांड पाठ।
-मिर्जापुर के विंध्याचल पर्वत पर  मां विंध्यवासिनी के मंदिर प्रांगण में भी हुआ मोदी का राजतिलक। 
-चितरंजन पार्क में भाजपाइयों ने केक काटकर और पटाखे छुड़ाकर मोदी की दी बधाई।
-काशी में सिगरा स्थित आईपी माल के सामने बच्चों ने सुभाष संदेश मार्च निकालकर मोदी को बधाई दी। साथ ही बच्चों ने मोदी से सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न दिलाने की मांग की। 
-काशी के राजा राम तिवारी अपने जूस कॉर्नर पर मोदी के पीएम बनने की खुशी में मुफ्त में पिला रहे हैं जूस।
- राबर्ट्सगंज में मक्खन टी स्टाल पर मुफ्त पिलाई जा रही है चाय।
-शपथ समारोह के लिए मोदी के प्रस्तावक छन्नू लाल मिश्रा दिल्ली हुए रवाना।
-गंगा के घाट पर कलाकारों ने संसद भवन और मोदी की रेत पर आकृति बनाकर जताई खुशी।
-गंगा के राजेंद्र घाट पर मोदी का पारंपरिक तरीके से राज्याभिषेक किया गया।
-नरेंद्र मोदी के लिए बाबा विश्वनाथ से मंगलकामना की गई।
-घाटों ने खड़ी नावों को नाविकों ने मोदी की तस्वीरें और भाजपा की झंडियों से सजा दी हैं।
-खुशी का आलम यह है कि नाविक पर्यटकों से 20 फीसदी किराया कम ले रहे हैं। 
- काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
- वाराणसी में लोगों ने 121 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।
- मोदी के जयकारे से गंगा घाट गुंजायमान।
- शहनाई की धुन पर मोदी को दी गईं बधाइयां।
- अलग-अलग टोलियों में लोग ढोल-नगाड़ों की थापों पर थिरकते नजर आए।
- पाणिनि कन्या महाविद्यालय की वेद पाठी छात्राओं ने वेद मंत्रों से नरेंद्र मोदी का राज्याभिषेक किया। 
- मोदी के प्रस्तावक पद्म भूषण पंडित छन्नू लाल मिश्रा, गिरधर मालवीय, बुनकर अशोक और वीरभद्र निषाद शपथ ग्रहण में बतौर मेहमान होंगे शामिल।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 9217553661460644269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item