अधिकारियो के लगाम में नही है बिजली कर्मचारी : डीएम

 जौनपुर।  जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले में विद्युत आपूर्ति की ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अंकित श्रीवास्तव,उप खण्ड अधिकारी विद्युत(उत्तरी क्षेत्र), रामचन्द्र, उप खण्ड अधिकारी विद्युत (दक्षिणी क्षेत्र) तथा अधिशासी अभियंता  विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय जौनपुर से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि विगत कुछ दिनो से जनपद के नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गम्भीर समस्या बनी हुई है तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न हो पाने के कारण जनाक्रोष उत्पन्न होता है। लोकल फाल्ट होने पर अवर अभियंता/तकनीकी कर्मचारियों द्वारा समय से ठीक नही किया जाता है। ट्रांस्फार्मर खराब होने पर 24 घंटे के अन्दर बदलना चाहिए परन्तु इस ओर कोई रूचि नही ली जाती है तथा काफी दिनांे तक ट्रांस्फार्मर न बदलने के कारण विभिन्न साजिक संगठनों, राजनैतिक दलों अधिवक्तागण आदि द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है। इस आशय की शिकायत भी प्राप्त होती है कि नगर क्षेत्र में अवर अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों की मिली भगत से काफी संख्या में विद्युत के अवैध कनेक्शन संचालित है। आप द्वारा जानकारी होने के बावजूद भी ध्यान नही दिया जाता है। जनसामान्य द्वारा फोन किये जाने पर आप तथा विभागीय कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर नही दिया जाता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपका अपने अधीनस्थ अवर अभियंता तथा तकनीकी कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण नही रह गया है। दो दिवस के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आरोप पत्र तैयार कर शासन/विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है कि अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी

Related

खबरें 8547207448449982403

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item