वेबसाइट बनाकर उपलब्ध कराएं लेखा-जोखा

जौनपुर: नगर के रजा डीएम शिया इंटर कालेज के सभागार में शनिवार को प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने शासन के आदेश से अवगत कराते हुए हर हाल में विद्यालय की वेबसाइट बनाकर 20 जून तक लेखा-जोखा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीआईओएस ने बताया कि चार जून को माध्यमिक शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों का पद सृजन, पद के सापेक्ष कार्यरत कर्मचारियों की तैनाती, रिक्त पद, नियुक्ति व सेवानिवृत्त की तिथि आदि लेखा-जोखा फोटो के साथ विद्यालय की वेबसाइट बनाकर डाला जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर विद्यालय हर हाल में 20 जून तक लेखा-जोखा उपलब्ध कराएं। डीआईओेएस ने निर्देश दिया कि 30 जून तक अवकाश ग्रहण करने के बाद शिक्षकों के रिक्त पदों पर अधियाचन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय। जनपद के रिटायर होने वाले दस शिक्षकों के जीपीएफ व पेंशन की पत्रावली कार्यालय में नहीं आई है। डीआईओएस ने नौ जून तक हर हाल में पत्रावली जमा करने का निर्देश दिया। चेतावनी दिया कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नए शिक्षण सत्र में जुलाई माह से ही अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का निर्देश दिया। विद्यालयों में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि जून माह में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य अवकाश ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे विद्यालयों में रिक्त पदों पर शासनादेश के मुताबिक वरिष्ठ शिक्षक को कार्यभार ग्रहण कराया जाए। चेतावनी दिया कि यदि जूनियर शिक्षक को कार्यभार सौंपा गया तो संगठन सीधी लड़ाई लड़ेगा। बैठक में प्रधानाचार्य डा.उदयराज सिंह, विनोद राय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जैनू राम यादव, मीना सिंह के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शिक्षक नेता प्रमोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 2606710299119448260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item