
लखनऊ। वर्ष 2005 में तत्कालीन एडीजी उमापति राय पर जानलेवा हमले में आरोपी
सपा विधायक अभय सिंह समेत सात लोगों को गैंगस्टर कोर्ट से बरी कर दिया गया
है। फैजाबाद की विशेष अदालत (गैंगस्टर) में न्यायधीश दयाराम ने सोमवार को
यह फैसला सुनाया। रौनाही थाना क्षेत्र में हुए इस हमले में सपा विधायक अभय
सिंह, जिला पंचायत सदस्य गिरीश पाडेय डिप्पुल, योगेंद्र बहादुर सिंह,
हिम्मत सिंह, राजमणि यादव, कृष्ण कुमार व संजय सिंह के नाम प्रकाश में आए
थे। इस पूरी सुनवाई में सबसे दिलचस्प बात यह रही की पूरी पेशी के दौरान न
तो भुक्तभोगी गवाही देने आए और न वादी पुलिस अधिकारी। फैसला सुनाने वाले जज
दयाराम सोमवार को ही सेवानिवृत्त हो गए।