समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_50.html
जौनपुर। शिक्षामित्रों के समायोजन निर्धारित समय पर कराने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शनिवार को कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी सदर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन के अनुसार शिक्षामित्रों का समायोजन शासनादेश के अनुसार सही समय पर किया जाय। लेखाधिकारी नियुक्त करके 4 माह का मानदेय दिलाया जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया जाय। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि शासन के मंशानुरूप प्रदेश में प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का समायोजन का शासनादेश हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है लेकिन जनपद में नबेसिक शिखा अधिकारी हैं और न डायट प्राचार्य तथा न ही लेखाधिकारी जिससे 3 माह का मानदेय भी नहीं मिला है। ऐसे में समायोजन की प्रक्रिया में भी विलम्ब हो रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में छोटे लाल, सुमीता रानी, जय प्रकाश, दुर्गा मौर्या, संजय सिंह, अखिलेश यादव, अमृत लाल पटेल, अजय यादव, योगेश यादव, धीरेन्द्र यादव, रचना गुप्ता, बेबी रानी यादव, बृजेश यादव, केपी सिंह, प्रमिला, केशव प्रसाद, शीतला प्रसाद, मनोज कुमार, गिरिजेश शर्मा सहित अन्य शिक्षामित्र प्रमुख रहे।