
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद एवं ग्राम पंचायत शाहबड़ेपुर गंज की सीमा पर बसे यादव बस्ती एवं सोनकर बस्ती के लोगों ने नाले का निर्माण न कराये जाने से आज विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान को जमकर कोसा और शीघ्रातिशीघ्र नाले का निर्माण कराये जाने की मांग की। बताया जाता है कि उक्त बस्ती के पास नाले का निर्माण न होने के कारण जल निकासी के अभाव में बरसात का पानी तथा लोगों के घरों में से निकलने वाला गन्दा पानी मार्ग पर बहता है जिससे इस बस्ती के पास हमेशा जल जमाव रहता है। जलजमाव के कारण एक तरफ जहां राहगीरों को आवागमन मे भारी परेशानी उठानी पड़ती है वहीं दूसरी ओर हमेशा संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना रहता है। ग्रामीणो ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान से आपसी समन्वय स्थापित कर जनहित में शीघ्र नाले का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
नोट:- फोटो ई-मेल पर भिजवा दी गयी है।