उद्योग बंधु की मीटिंग में उठी कई समस्या
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_893.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीडा प्रबन्धक श्वेताभ ने कार्यवाही बिन्दुवार प्रस्तुत किया। बैठ में सीडीओं ने सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा को निर्देशित किया कि पुलिया, पटरी तथा एक वर्ष के अन्दर बनी टूटी सड़कों की मरम्मत सीडा में तत्काल करायें। टेलीफोन विभाग को एक माह के अन्दर टेलीफोन ठीक कराने का निर्देश दिया। एटीएम के लिए तैयार भवन में स्टेट बैंक द्वारा तत्काल एटीएम खोलने का निर्देश दिया। नाली सफाई के लिए मजदूर लगाने का निर्देश दिया। शाहगंज बड़ागांव शुगर मिल सड़क का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया। मेसर्स, अर्चना इण्टर प्राइजेज, औद्योगिक जगदीश पट्टी के प्रकरण को मण्डलीय स्तर पर रखने का निर्देश दिया। भूखण्ड सीडा हस्तान्तरण का प्रकरण जिलाधिकारी स्तर से निस्तारित कराने का निर्देश प्रबन्धक सीडा को दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए मेसर्स जनकल्याण सेवा समिति को पुनः इस वर्ष प्रशिक्षण दिलाने हेतु चयनित किया। औद्योगिक स्थान सिद्दीकपुर भूखण्ड आवंटन प्रकरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम भूराजस्व एके पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एके मिश्र, आरडी पौल, भटट्ा महासंघ के महामंत्री अनिल सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह, एलडीएम एमपी राय, सीओ सिटी सर्वजीत शाही सहित उद्योग बन्धु के सदस्यगण उपस्थित रहे।