पानी के खातिर वाराणसी लखनऊ हाइवे जाम

 जफराबाद (जौनपुर): वर्षो से पानी की समस्या झेल रहे ग्रामावसियों ने बुधवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग जाम कर दिया। 45 मिनट तक जाम रहा। जफराबाद थानाध्यक्ष के समझाने व आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ।
मामला यह है कि सिरकोनी विकास खंड के अमेरवां, मुरारपुर, हौज गांव में हैंडपंप का पानी अत्यधिक खारा है। ऐसे में पानी की आपूर्ति जलनिगम द्वारा की जाती है। कई माह से जल निगम की आपूर्ति बंद चल रही है। ऐसे में दो किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव से पानी साइकिल, ढेला व सिर पर रखकर लाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई वर्षो से ग्रामीण उच्चाधिकारियों व विभाग का चक्कर काट रहे हैं। कोई सुनवाई न होने पर क्रोधित ग्रामवासी महिला, पुरुष, बच्चे सभी खाली डिब्बा-बाल्टी लेकर बुधवार को सुबह 10.30 बजे राजमार्ग जाम कर दिए।
मौके पर जलालपुर पुलिस नहीं पहुंची। 11 बजे थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश चंद मिश्र मयफोर्स पहुंचकर उच्चाधिकारियों से फोन से वार्ता कर समस्या से अवगत कराकर उसके निदान का जल्द आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। इस मौके पर सुरेंद्र चौहान, सुबाष शुक्ला, चंदन सिंह, अरविंद चौहान, विरेंद्र, राजबहादुर चौहान सहित सैकड़ों लोग रहे।

Related

खबरें 1963258208407584739

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item