शिक्षको ने यूपी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

 जौनपुर: प्रदेश सरकार पर माध्यमिक शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने शनिवार को नगर में जुलूस निकालकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। कहा कि यदि सरकार ने हमारी 17 सूत्रीय मांगों के संबंध में तत्काल शासनादेश निर्गत नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
धरना सभा में शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए श्री सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, सीटी संवर्ग के शिक्षकों का एलटी संवर्ग में संविलियन के उपरांत चयन वेतनमान का लाभ दिए जाने, स्नातकोत्तर उपाधि के अभाव में शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान, सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान सूची में सम्मिलित किए जाने, जनशक्ति निर्धारण की दोषपूर्ण प्रक्रिया में सुधार, नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा आदि मांगों के संबंध में लगातार आश्वासन के बावजूद शासनादेश निर्गत नहीं किया गया।
शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर अपने विरोध का इजहार किया। संचालन जिला मंत्री रमाशंकर पाठक ने किया। इस मौके पर डा.अक्षयवर नाथ द्विवेदी, अनिल कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह परिवर्तन, मो.शाहिद नईम, डा.ईश्वर लाल यादव, शंकराचार्य तिवारी, डा.रमेश सिंह, समरजीत सिंह, आनंद श्रीवास्तव आदि रहे। 

Related

खबरें 5870003009741762897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item