डीडीसी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर। जनपद के ग्रामसभा कोड्डा के बहुचर्चित चकबंदी विवाद का रूप काफी उग्र हो गया है तभी तो जिले के उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम विवाद प्रतितोष फोरम में रिट दाखिल हो गया। इस आशय की जानकारी देते हुये आशीष शुक्ला ने बताया कि डीडीसी आरए रमन पर वादीगण मायाशंकर शुक्ल, उमाशंकर शुक्ल, जटाशंकर शुक्ल, जयशंकर शुक्ल ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने पड़ोसी नीरज शुक्ल से मिलीभगत करके एवं दुर्भावना से ग्रसित होकर व्यवसायिक जमीन में 15 कड़ी का रास्ता दे दिया। इतना ही नहीं, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पुनर्विचार आदेश का अवहेलना भी किया। इसी मामले को लेकर वादीगण ने न्यायालय का दरवाजा खटाखटाया जहां मामले को गम्भीरता से लेते हुये उपभोक्ता फोरम के विद्वान न्यायाधीश ने मुकदमा नम्बर 168/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया। इसके साथ ही डीडीसी को नोटिस जारी कर आदेश दिया कि 3 अक्टूबर को प्रस्तुत होकर अपना जवाब दें।

Related

खबरें 7486993367412731869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item